लॉकडाउन के दूसरे दिन दुर्ग निगम ने की 42 लोगों पर कार्यवाही

बेवजह घर से बाहर घूमने और मास्क नहीं लगाने वालों पर लगाया गया जुर्माना
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग अमला ने दीपक नगर क्षेत्र, गंजपारा, शंकर नगर, सहित इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार, चण्डी चौक एरिया में भ्रमण कर हिदायत के बाद भी लॉकडाउन में किराना दुकानें खोलने वालों, बेवजह घर से बाहर घूमने वालों और मास्क नहीं लगाने वालों कुल 42 लोगों पर कार्यवाही कर 8850/-रु0 जुर्माना वसूल किये। उन सभी को हिदायत दी गई कि लॉकडाउन में कोई भी दुकानें न खोलें, अन्यथा लायसेंस निरस्त किया जावेगा साथ ही कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निगम के अमला ने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा राजू सिंह, सुरेश भारती, थान सिंह यादव, ईश्वर वर्मा, शशी यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने अलग-अलग दल बनाकर कार्यवाही किये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 23 जुलाई से शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन किया गया है लेकिन बहुत से नागरिक, व दुकानदान नियमों का अभी भी पालन नहीं कर रहे हैं। एैसे ही आज शंकर नगर में संतोष किराना दुकान खोल कर रखा था जिसे 1000 रु- जुर्माना किया गया, रघुवीर किराना को 500रु- रु0, गंजपारा में किराना दुकान धरम शर्मा, अजय किराना को 500-500 रु0, दीपक नगर के किराना दुकान को 2000 रु0 जुर्माना किया गया। इसी प्रकार सिकोला भाठा बाजार में पसरा से आगे बाहर दुकान लगाने वालों को 500-500 रु0, तथा बेवजह घर से बाहर घूमने और मास्क नहीं पहनने वाले कुल 38 लोगों से 50 रु0 से 100 रु0 जुर्माना वसूल कर उन्हें नियमों का पालन करने हिदायत दी गई ।