छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लूमिंग एवं बिलेट मिल में सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शून्य दुर्घटना के महती लक्ष्य के प्राप्ति की दिशा में, संयंत्र का मदर मिल कहलाने वाले, ब्लूमिंग एवं बिलेट मिल में महाप्रबंधकबीबीएम, मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल एस पी सिन्हा ने सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का विधिवत् उद्घाटन किया। उप महाप्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग व्ही के श्रीवास्तव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण के मूल उद्देश्यों  पर प्रकाश डाला एवं सुरक्षा को अपने कार्य व्यवहार तथा जीवन शैली में आत्मसात करने हेतु सभी उपस्थित कर्मियों को संकल्पित किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं उत्पादन एक दूसरे के पूरक हैं। इस दौरान विशेष अतिथि श्री श्रीवास्तव ने प्रबंधन के शून्य दुर्घटना के लक्ष्य प्राप्ति की कार्ययोजनाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सेफ्टी टॉक के महत्व को बताया एवं उसे कार्य-विशेष करने पर बल दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उप महाप्रबंधक याँत्रिकी-बीबीएम एस के दुग्गल ने मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। सुरक्षा अधिकारी श्री शकील अहमद खान ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

Related Articles

Back to top button