छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
निर्धारित समय से अधिक समय तक व्यवसाय करने वालों पर लगाया जुर्माना
भिलाई। जिला में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के रोकथाम हेतु कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा द्वारा गठित टीम आयुक्त कीर्तिमान राठौर के नेतृत्व में लॉकडाउन के प्रथम दिवस सुबह दो व्यवसायी व शाम को दो व्यवसायी नियत समय से अधिक समय तक व्यवसाय खुले रखने पर चारों को दाण्डिक राशि वसूली की गई। निगम द्वारा गठित टीम सुबह से मुस्तैद रही। इस दौरान सहायक अभियंता विमल शर्मा डी के पांडे, प्रशांत शुक्ला, विक्टर वर्मा, किसलय साहू, रेवती रमन शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, लेखाधिकारी आर के देवांगन के साथ-साथ टीम के पूरे सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसम्पर्क प्रभारी राजू वर्मा ने दी।