प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी राखी भेज कर उनसे भी जनता द्वारा पूर्व में किये वादा निभाने का वचन लेंगी सरोज दीदी-निर्मल कोसरे
भिलाई। राज्यसभा सांसद सरोज दीदी के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजकर वचन मांगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि भाई और बहन का रिश्ता पवित्र होता है।
सरोज दीदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा और उनसे वचन लिया। हमारे मुख्यमंत्री ने अपने भाई होने का फर्ज निभाते हुए छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार अपनी बहन के लिए साड़ी भेजे हैं एवं उनके पत्र का जवाब दिया है। यह है हमारे मुख्यमंत्री की सोच जिन्होंने अपने छत्तीसगढिय़ा होने के साथ-साथ यहां की संस्कृति को निर्वहन किया है। मैं सरोज दीदी से यह पूछना चाहता हूं क्या हमारे देश के प्रधानमंत्री को भी एक राखी भेजेंगे और उन्हें पत्र भेजकर हमारे देश के आम नागरिकों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए देने का वचन लेंगी एवं क्या देश के गृहमंत्री को भी राखी भेजकर उनसे वचन लेंगे कि संपूर्ण देश में भी शराबबंदी होनी चाहिए। सरोज दीदी के राखी का इंतजार पूरे छत्तीसगढ़ को रहेगा कि क्या वह अपने सिर्फ छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भाई को ही राखी भेजे हैं या देश के उनके बड़े भाई प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी राखी भेजेंगे। आपके उन 2 राखियों का इंतजार हम सबको रहेगा।