छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सम्पत्तिकर वसूलीकर्ता एजेंसी स्पेरो साफ्टेक प्रायवेट लिमिटेड के काम ने निगम नाखुश

लक्ष्य से कम किया वसूली, अब निगम थमा रही है नोटिस

भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई के सम्पत्तिकर वसूलीकर्ता निजी एजेंसी स्पेरो साफ्टेक प्रायवेट लिमिटेड शाखा भिलाई को डोर टू डोर टेक्स वसूली के दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध 41.39 प्रतिशत कम वसूल किये जाने को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 के शेष बचे अवधि के लिए सम्पत्तिकर शिक्षा उपकर एवं समेकित कर की बकाया राशि एवं चालू राशि का दैनिक लक्ष्य 67.37 लाख रुपये निर्धारित करते हुए कम्पनी को नोटिस थमाया है।

आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने निगम क्षेत्र के टेक्स वसूली हेतु कार्यरत् एजेंसी स्पेरो साफ्टेक प्रायवेट लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रारम्भ में कुल 4883.15 लाख रुपये सम्पत्तिकर, समेकित कर, जलकर, विज्ञापन कर, युजर चार्ज की राशि वसूली का लक्ष्य दिया था किन्तु दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध वसूली संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कम्पनी के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश सम्पत्तिकर अधिकारी अशोक द्विवेदी को दिये थे।

श्री द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति माह में टेक्स वसूली की कि गई अंतिम समीक्षा में पाया गया कि अभी भी वसूलीकर्ता एजेंसी को दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध वसूली की गई राशि एवं बकाया राशि में भारी अंतर है इस अंतर को कम करने तथा लक्ष्य के अनुरुप शत्-प्रतिशत टेक्स वसूल किये जाने हेतु जोनवार प्रतिदिन का लक्ष्य 67.37 लाख रुपये निर्धारित कर कम्पनी को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप वसूली सुनिश्चित नहीं पाये जाने पर कम्पनी के विरुद्ध अनुबंध शर्तों के तहत् कार्यवाही किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button