छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चार महिने से नही मिला सिम्पलेक्स कास्टिंग के कर्मचारियों को वेतन

भूखे मरने की हो जा रही है नौबत

कर्मचारियों सहित कांग्रेसियों ने किया हड़ताल, दिया धरना

विधायक देवेन्द्र के हस्तक्षेप के बाद जनप्रतिनिधियों के सामने हुआ समझौता

तब मैनेजमेंट ने कहा नवंबर का वेतन खाते में भेज दिया,

दिसंबर का वेतन होली के पहले दिया जाएगा

भिलाई।  भिलाई के सिम्प्लेक्स कास्टिंग में काम करने वाले करीब 200 मजदूर को पिछल चार महिने से वेतन नही मिलने से उनके यहां भूखे मरने की स्थिति आ जा रही है। वेतन नही मिलने से परेशान कर्मचारी पिछले दो दिनों से गेट के सामने हडताल पर बैठे थे, कुछ कर्मचारी विधायक देवेन्द्र यादव से मिले और उसके बाद विधायक यादव के प्रतिनिध व एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, सुमित पवार, आदित्य सिंह सहित अन्य कांग्रेसी व एनएसयूआई के लोग भी वहां पहुंचकर मजदूरों का साथ देते हुए धरने पर बैठ गये। कर्मचारियों ने इन्हें बताया कि कंपनी से उनको हर माह वेतन नहीं मिल रहा है। दो माह का भी वेतन रुक जाता है, तो उनको घर चलाने में दिक्कत हो जाती है। वर्तमान में बच्चों के लिए एडमिशन फीस, किताब व स्कूल यूनिफार्म का खर्च है। प्रबंधन मजदूरों की बात सुनने को तैयार नहीं है। यहां के जिम्मेदार मजदूरों के साथ गंदा व्यवहार कर रहे हैं, जिससे सभी में नाराजगी है।

जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षे के बाद कंपनी की डायरेक्टर संगीता केतन शाह ने कर्मियों से सीधे बात किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को चलाना है। इससे सभी की रोजी-रोटी जुड़ी है। होली से पहले एक माह का वेतन देने का वादा किया। इसके बाद 20 दिनों में दो माह का वेतन देकर आगे नियमित वेतन देने का काम कंपनी करेगी।

जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में हुआ समझौता

श्रमिकों ने ओटी, काम से निकाले गए मजदूरों को काम पर वापस लेने की बात कही। इसके बाद वे हड़ताल खत्म करने तैयार हो गए। भिलाई नगर निगम के मेयर व विधायक देवेन्द्र यादव की ओर से एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ गलत नहीं होना चाहिए। जो वादा डायरेक्टर कर रहे हैं, वह लिखित में हो। एमआईसी सदस्य ने कहा कि अगर किसी भी श्रमिक को निकाला जाता है, तो वह विधायक देवेंद्र यादव के साथ आकर कंपनी के सामने खड़े हो जाएंगे।

तीन पक्षों की मौजूदगी में हुए समझौता में लिखा गया है कि बुधवार को सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड, भिलाई के श्रमिक हड़ताल में बैठ गए थे। मजदूरों की ओर से एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू के मध्यस्त चर्चा हुई। यह आश्वासन दिया गया कि नवंबर 2018 का वेतन श्रमिकों के खाते में भेज दिया है। दिसंबर 2018 का वेतन होली के पहले दिया जाएगा। शेष माह का वेतन होली के 20 दिनों के बाद कर दिया जाएगा। जिन श्रमिकों का छटनी किए हैं, उनका अंतिम भुगतान नियमानुसार होली के 20 दिनों बाद किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की शिकायत

बैठक के बाद एमआईसी सदस्य राजू, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित सिंह पवार, आदित्य सिंह ने कंपनी में मौजूदा स्थिति को लेकर शिकायत कलेक्टर से किए। जिसमें कर्मियों के लंबित वेतन के साथ इएसआइ व पीएफ का तीन माह से भुगतान नहीं होने की बात कही गई है। इसके अलावा यूनिट के अधिकारी का कर्मचारी के साथ गंदा व्यवहार करने की शिकायत की है। कंपनी में सेफ्टी लेकर खानापूर्ति की बात भी कही है। प्रशिक्षु कर्मचारियों के बकाया वेतन पर भी शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button