छत्तीसगढ़

बाराद्वार पुलिस द्वारा दोहरे अंधे हत्याकांड की गुत्थी का 12 घंटे में खुलासा

बाराद्वार पुलिस द्वारा दोहरे अंधे हत्याकांड की गुत्थी का 12 घंटे में खुलासा
अजय शर्मा की रिपोर्ट
शक्ति ग्राम मुक्ता राजा वार्ड क्रमांक 9 का निवासी दिलीप कुमार खांडे शाम को अपने मोटरसाइकिल में अपने साथी तीरथ राम खांडे के साथ घूमने निकला था दूसरे दिन सुबह तक दोनों के घर नहीं आने पर उनके परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर बाराद्वार नहरपार में 2 जोड़ी हवाई चप्पल व आसपास खून जैसे दाग धब्बे दिखाई देने की सूचना पर हमराही स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ मौके पर जाकर देखने पर नहरपार में छोटा नीम झाड़ के सामने सड़क किनारे दूसरे तरफ एक लोहे की रॉड नीले रंग की हवाई चप्पल पड़ी थी और आसपास देखने पर खून जैसे निशान थे परिजनों द्वारा चप्पल को देखकर दिलीप खांडे एवं तिरिथ खांडे कहां हो ना पहचान ने और नीम झाड़ के नीचे घास में किसी चीज को घसीट कर नीचे नहर के पानी में फेंकने के निशान दिखने पर स्थानीय ग्रामीण की मदद से नाहर से एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल जिसमें दिलीप खांडे एवं तीरथ राम खांडे का शव जिसे मोटरसाइकिल में साड़ी एवं गमछा से बांधा गया था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर शव को छुपाने के लिए मोटरसाइकिल में बांधकर नाहर के गहरे पानी में फेंकने की शंका पर प्रार्थी नरेश कुमार पांडे की रिपोर्ट पर मौके पर बिना नंबरी मार्ग एवं अपराध क्रमांक 206/20 धारा 302 201 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मा श्री तवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया दौरान विवेचना को संदेही विजय कुमार रात्रे पीता सोना चंद राट्रे उम्र 23 वर्ष 2 दिनेश कुमार बंसल पिता अशोक कुमार उम्र 20 वर्ष 3 गोपाल बंसल पिता प्रदीप बंसल उम्र 19 वर्ष 4 सरस्वती सूर्यवंशी पति स्वर्गीय श्री लाल सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष सभी साकी नान वार्ड नंबर 9 मुक्ता राजा खाना बाराद्वार को तलब कर विधिवत पृथक पूछताछ किया गया जो अपराध कारीत करना स्वीकार कर बताएं की दिलीप खांडे एवं तीरथ राम खांडे दोनों उक्त चारों लोगों को हमेशा परेशान करते रहते थे इस कारण आरोपियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक हत्या करने की योजना बना कर बस्ती बाराद्वार की ओर जाने वाली बड़ी नहर किनारे आरोपी दिनेश व गोपाल बंसल द्वारा तार लगाकर रात्रि करीब 8:00 बजे बैठे थे तथा आरोपी विजय एवं उसकी प्रेमिका सरस्वती सूर्यवंशी अपने मोटरसाइकिल में नहरपार में आए हैं उसी के पीछे पीछे मृत को दिलीप खांडे पीता स्वर्गीय रामा खंडे उम्र 32 वर्ष तीरिथ राम खांडे पीता छाते लाल उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नंबर 9 मुक्ता राजा के पहुंच जाने पर धार दार तलवार वराड से मारपीट कर हत्या कर दोनों के शव को मोटरसाइकिल में गमछा एवं साड़ी से बांधकर साक्ष्य छुपाने की नियत से मोटरसाइकिल सहित 100 को नाहर के गहरे पानी में धक्का देकर डूबा दिए आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से प्रकरण में धारा 120 बी भादवी जोड़ी जाकर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है उक्त विवेचना कार्यवाही में ऑन भाग्य पुलिस अधिकारी श्रीमती पदमाश्री तंवर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर छबीलाल कर्ज संतोष तिवारी अश्वनी राठौर डमरु गवेल किशन बरेट कमलेश आशुतोष दिवाकर सिंह महिला आरक्षक हेमलता राठौर चंद्रकला श्याम राठौर एवं स्थानीय ग्रामीणों का योगदान रहा l

Related Articles

Back to top button