छत्तीसगढ़
अंबेडकर सेवा संस्था के सदस्यों ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

http://sabkasandesh.com/archives/68176
कोंडागांव। डॉ अंबेडकर सेवा संस्था के सदस्यों के द्वारा दिनांक 23/7/20 दिन गुरुवार संध्या 7:00 बजे कोर्ट चौक में स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा के समक्ष चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद जी की जीवनी पर रोशनी भी डाला गया। कार्यक्रम में आर के मेश्राम, तिलक पांडे, संतोष सावरकर, बुधसिंह नेताम, मुकेश मारकंडे, महेंद्र सागर, सेमरा सर, सिद्धार्थ महाजन, ओमप्रकाश नाग, भोयर सर, मरकाम बाबू सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
http://sabkasandesh.com/archives/67838
http://sabkasandesh.com/archives/67976
http://sabkasandesh.com/archives/68188
http://sabkasandesh.com/archives/68190