
कोंडागांव। महान शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती व अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन कोंडागांव में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान की उपस्थिति में श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पे विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, जिलामहामंत्री गीतेश गांधी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो, जिला प्रवक्ता तरुण गोलछा, राजीव ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल, सुब्रत राय, सकुर खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नन्दू दीवान, शहर महिला कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, बब्बू दहिया, रितेश गोयल, पारस गोस्वामी, कल्पेश दीवान, बुधराम मरकाम आदि उपस्थित रहे ।