कोंडागांव: नक्सली ख़ौफ ने मजबूर कर दिया गाँव छोड़ने पर, पहुँचे पुलिस अधीक्षक की शरण मे

कोण्डागांव । नक्सलियों का ख़ौफ इस कदर परिवार के मन मे बैठ गया कि आखिरकार एक और परिवार ने अपना घर बाड़ी सहित सबकुछ छोड़कर सुरक्षा की मांग करते हुए गुरूवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहॉ मौजूद अधिकारियों को अपनी आपबीति बताने लगे। दराअसल पिछले माह 21 फरवरी मर्दापाल इलाके के कूधूर में माओवादियों ने घर घूसकर नीलाराम यादव पिता समरथ की हत्या कर दी थी। इसके बाद से मृतक का पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है आखिरकार डर साये में रहने से इस परिवार के लोगों ने शहर जाकर अपनी पूरी व्यथा बतानी बेहतर समझा और यहॉ पहुंच गए। मृतक की पत्नी शांति यादव अपने ती बच्चों के साथ ही मृतक का भाई निरधर यादव भी अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ गांव छोड़कर यहॉ चले आए। ज्ञात हो कि 21 फरवरी को माओवादियों ने कूधूर में रहने वाले नीलाराम को पुलिस मुखबीर बताते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले इलाके के कई परिवारों ने माओवादियों का दंश झेलने के बाद अपना सबकुछ छोड़कर यहॉ शरण ले रखी हैं।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008