छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य चिन्हित कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें रिर्पोट-महापौर

दुर्र्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के समस्त वार्डो के मोहल्ले व बस्तियों में आवश्यकता अनुसार मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत् प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी । शहर में प्रकाश व्यवस्था किया जाना है। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज विद्युत मंडल दुर्ग तथा निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में विद्युत मंडल दुर्ग के कार्यपालन अभियंता बी0के0 बोरिकर, निगम कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सुशील कुमार बाबर, सहा0 अभियंता राजू पोद्दार, जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिषेक मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने बैठक में कहा  शहर वासियों को मूलभूत सुविधओं के तहत् बेहतर प्रकाश व्यवस्था प्रदान किया जाना है । इसके लिए  मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना प्रारंभ किया गया है। इसके तहत् दुर्ग निगम में विस्तार हो रहे आउटर के वार्डो, और शहर के अन्य एैसे वार्ड जहॉ के विद्युत पोल पुराने हो गये हैं, कई जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के कारण ट्रांसफारमर शिफ्टिंग का कार्य करना है कई वार्डो में नया पोल लाईट लगाना हैं । एैसे कार्यो को मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत् किया जावेगा। उन्होनें निगम के कार्यपालन अभियंताओं को निर्देशित कर कहा आप सभी अपने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने वार्डो के पुराने खराब विद्युत पोल, कम लोडिंग वाले क्षेत्र, ट्रांसफारमर शिफ्टिंग के कार्य, या मांग और आवश्यकता अनुसार एक सप्ताह के अंदर रिर्पोट प्रस्तुत करें ताकि विद्युत मंडल के माध्यम से योजना के तहत् शहर में विद्युत लाईट और प्रकाश की व्यवस्था किया जा सके। उन्होनें कहा जहॉ की कम लाईट, पोल आदि की समस्या हो उसकी जानकारी और प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करें।

Related Articles

Back to top button