
“चुनोती कोरोना वायरस” साझा काव्य संग्रह तैयार की गई कोरोना काल मे
प्रेम फाउंडेशन दुर्ग की प्रस्तुति चुनोती कोरोना वायरस साझा काव्य संग्रह है
जिसमे पूरे भारत से 63 रचनाकारों की रचनाएं है जिसकी संपादिका है प्राजक्ता डॉन गोधा ,और सह सम्पादिका है प्रेक्षा डॉन गोधा “परी” व महक डॉन गोधा “मासूम” ।
इस पुस्तक में सभी रचनाकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये कविता के रूप में कोरोना वायरस पर।
किसी ने दोहे लिखे तो किसी ने उपचार किसी ने सावधानी लिखी तो किसी ने बचाव के उपाय ।