बीएसएफ जवानों के लिए तैयार किये जा रहे आईसोलेशन सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
दुर्ग । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बीएसएफ जवानों के लिए तैयार किये जा रहे आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक यहां सारी तैयारियां की गई हैं। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. भुरे की बीएसएफ के डीआईजी श्री परदीप कत्याल से चर्चा हुई थी। यहां बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंधी एवं आइसोलेशन सेंटर के प्रोटोकाल के मुताबिक सभी तैयारियां करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए थे। आज कलेक्टर ने परिसर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन समन्वय के साथ कोविड संक्रमण रोकने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। पिछली बैठक के पश्चात विज्ञान केंद्र को भी बीएसएफ जवानों के क्वारंटीन सेंटर के रूप में चिन्हांकित किया गया था। जवानों की संख्या के मुताबिक पर्याप्त संख्या में टायलेट रहें, इसके लिए कलेक्टर ने बायोटायलेट भी क्वारंटीन सेंटर में रखवाने के निर्देश दिए थे।