छत्तीसगढ़

रिहाइसी इलाको से क़वारेंटाइन सेंटर हटाया जाय … गुड्डू सिद्दीकी

रिहाइसी इलाको से क़वारेंटाइन सेंटर हटाया जाय … गुड्डू सिद्दीकी
एसडीएम और तहसीलदार को लोगो की परेशानियों से करवाया अवगत।
सेंटर का निरीक्षण करेंगे अधिकारी।

किरंदुल के चीता कालोनी रिहाइसी इलाके में प्रशासन ने क़वारेंटाइन सेंटर बनाया है ।
इस सेंटर में बचेली से लाकर सीआईएसएफ के जवानों को रखा जा रहा है ।
यही से तीन दिनों पहले 5 जवान निकले थे कोरोना पॉजिटिव।
जबकि किरंदुल में अब तक नही है कोई कोरोना पॉजिटिव।
लोगो ने क़वारें टाइन सेंटर रिहाइसी इलाके से हटाने की मांग।
काफी दहशत में है आसपास के लोग।
किरंदुल वार्ड क्रमांक 11 के चीता कालोनी रिहाईशी इलाके के निकट एक क्वारन्टाईन सेन्टर बनाया गया है ।
इस सेंटर से बमुश्किल 5 मीटर की दूरी पर ही पूरी बस्ती है ।साथ ही एनएमडीसी के आवासीय परिसर भी है जिसमे कर्मचारी निवासरत है ।
एनएमडीसी प्रबंधन अपने कर्मचारियों को वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा है ।
जबकि सेंटर के पास की बस्ती में करीब 100 लोगो का परिवार निवासरत है वो डेयरी का संचालन करते है ।
डेयरी संचालक झरने से आने वाले पानी का उपयोग खुद के लिए और अपने गाय और जानवरों के लिए उपयोग करते है।
डेयरी संचालकों का आरोप है कि जवान खिड़कियों की जाली निकाल दिए है और बाहर थूकते हैं , जहां पहाड़ी झरने का पानी बहता है , इसके साथ ही वे लोग कचरे भी इधर उधर फेंकते हैं , इससे लोगों में दहशत व्याप्त है , कुछ लोगों ने इन जवानों के बाहर घूमते हुए फोटो खींच कर भी रखा है।
क़वारेंटाइन सेंटर बस्ती के महज कुछ दूरी पर होने से
डेयरी संचालकों में कोरोना के संक्रमण फैलने को लेकर काफी दहशत है इसलिए क़वारेंटाइन सेंटर वहाँ से हटाने के लिए नेताओ और अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे है ।
लोगो की परेशानियों को देखते हुए निर्दलीय पार्षद गुड्डू सिद्दीकी ने अधिकारियों को इस सम्बंध में अवगत करवाते क़वारें टाइन सेंटर को अन्यत्र कहि और शिफ्ट करने की मांग की है ।अधिकारि सेंटर का निरीक्षण करने पहुचने की बात पार्षद से कही है।

जबकि तहसीलदार पुष्पराज पात्रे ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया है । बचेली के 180 सीआईएसएफ जवानों को क़वारें टाइन किया गया है जितने सेंटर से वो फूल हो गए है इसलिए इन्हें किरंदुल में शिफ्ट किया गया है ।
एक रूम में 2 या 3 जवानों को अब रखा जा रहा है । रूम को बहार से ताला भी लगाया जा रहा है ।
किरंदुल से अनिल सिंह भदौरिया

Related Articles

Back to top button