सुबह सात बजे इंदिरा मार्केट पहुचे कलेक्टर भूरे

सुबह सात से 12 बजे तक ही व्यवसाय करने दिये हिदायत
दुर्र्ग ! 23 जुलाई से एक सप्ताह के लिए जारी लॉकडाउन के तहत् आज जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जिला प्रशासन के पूरा अधिकारी अमला ओर निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रात: 7 बजे से ही इंदिरा मार्केट में दबिश दिये। उनके निर्देश पर अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजार में व्यवसाय करने वाले और बाजार आने वाले नागरिकों को हिदायत देते हुये कहा कि एक सप्ताह के लॉकडाउन में सब्जी बाजार केवल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही संचालित होगी। निर्धारित समय के बाद व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला कलेक्टर के अलावा एसपी प्रशांत ठाकुर,, ए.एसपी लखन पटेल, एस पी विवेका शुक्ला, निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, एडीएम खेमलाल वर्मा, सहित जिला व निगम के अन्य अधिकारीगण पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बाजार आने वाले नागरिकों से अपील कर कहा कि वे जब भी बाजार आयें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, और मास्क अवश्य लगायें। इन नियमों का पालन नहीं करने वालों को जुर्माना लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारियों ने निगम सीमा क्षेत्र के इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार, गांधी चैक, नयसापारा बाजार, बोरसी हाट बाजार, सिकोला बाजार, महिला समृद्धि बाजार भ्रमण किये। अधिकारियों ने निर्धारित समय के बाद खुले दुकानों को बंद कराया । जिला कलेक्टर ने कहा कोरोना संक्रमण का प्रकरण दुर्ग जिले में निरंतर बढ़ रहा है जिसे देखते हुये हम सबको मिलकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण से अपने आपका बचाव करना आवश्यक है।
भ्रमण के दौरान निगम प्रशासन के अधिकारियों ने बिना मास्क लगाकर बाजार आने-जाने वाले 41 लोगों पर 50 रु0 से 100 रु0 जुर्माना लगाये। निगम अधिकारियों ने अग्रसेन चैक, इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार, नयापारा बाजार, सिकोला बाजार, बोरसी बाजार में कार्यवाही किये। निगम अमला ने इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार, सिकोला बाजार, बोरसी बाजार, नयापारा बाजार में जाकर निर्धारित समय के बाद व्यवसाय संचालित करने वाले दुकानदारों के दुकानों को बंद कराया।