छत्तीसगढ़

तिलक आज़ाद की जयंती व बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई”

तिलक आज़ाद की जयंती व बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई”

कवर्धा:- जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम द्वारा स्व श्री चन्द्रशेखर आज़ाद, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती और स्व श्री बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि स्थानीय कांग्रेस भवन में सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई।
सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांसुमन अर्पित कर बाल गंगाधर तिलक की जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी के एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे तिलक ने अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी. ये आधुनिक कॉलेज शिक्षा पाने वाली पहली भारतीय पीढ़ी में थे. बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे. आधुनिक भारत के प्रधान आर्किटेक्ट में से एक थे. उनके अनुयायियों ने उन्हें ‘लोकमान्य’ की उपाधि दी,उन्होंने कहा था, स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूंगा. आजादी के परवानों के लिए ये महज कुछ शब्द भर नहीं थे बल्कि एक जोश, एक जुनून था जिसके जरिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी।चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को एक आदिवासी ग्राम भाबरा में हुआ था। उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदर गांव के रहने वाले थे।

कार्यक्रम को श्री ईश्वर शरण वैष्णव जी श्री मुकुंद माधव जी ने संबोधित किया ऋषि शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा आकाश केशरवानी जी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मुकेश झरिया जिला अध्यक्ष सेवादल भगवान सिंग पटेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोहारा कौशल चंद्राकर जी आदि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया रामचरण पटेल जी अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोहारा राजपाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा लेखा राजपुत मोहित महेश्वरी प्रशांत परिहार, सुनील साहू, घनश्याम चंद्रवंशी, सहदेव साहू, शेख अनवरी, योगदत्त साहू नरेंद्र धुर्वे, गिरीश चंद्रवंशी राजा द्विवेदी जी तुकेश्वर साहू मो गुलफाम, जयप्रकाश अजहर खान, डॉ कृष्णा साहू,पांचू कोसरिया नंदराम पाटिल, सत्येंद्र वर्मा, राजेन्द्र मार्कण्डे, पदुमसेंन तरनि ठाकुर विद्या साहू, राजेन्द्र चंद्रवंशी कृष्णकांत आमदे शिवचरण वर्मा, मनीराम दलजीत पहुज जय प्रकाश बारले महेंद्र साहू गोपाल चंद्रवंशी भारत सिंह वर्मा गोविंद वैष्णव सौखि साहू अंजुराम पटेल कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button