Uncategorized

पंडरिया जनपद से सरपंच संघ के अध्यक्ष बने छन्नू कश्यप

 पंडरिया जनपद से सरपंच संघ के अध्यक्ष बने छन्नू कश्यप 

 

 पंडरिया न्यूज़ प्रदीप रजक रिपोर्टर 

खबरों व एजेंसी हेतु सम्पर्क -अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष व सम्पादक 9425569117

जनपद पंचायत पंडरिया के सरपंच संघ के हुए चुनाव में संघ से समर्थित छन्नू कश्यप ग्राम पंचायत पेंड्री खुर्द को उपस्थित सरपंचों ने सरपंच संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है । ज्ञात हो कि 144 ग्राम पंचायतों के उपस्थित सरपंचों ने प्रत्यक्ष तौर पर बैठक कार्यवाही रजिस्टर में सील एवं हस्ताक्षर के द्वारा अपना अभिमत छन्नू कश्यप को देकर कुल 105 सरपंचों ने अपना समर्थन देकर उन्हें प्रत्यक्ष रूप से सरपंच चयनित किया । इस पंचवर्षीय कार्यकाल के सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर नवनिर्वाचित सरपंच ने समस्त 144 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के अधिकार एवं उचित मांगों को लेकर तन मन धन से साथ देने की बात कही ।

साथ ही साथ जनपद पंचायत पंडरिया उपाध्यक्ष श्रीमती मथुरा डोमन मरकाम को भी प्रत्यक्ष रूप से चयनित किया गया । चयन पश्चात उपस्थित सरपंचों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि यथाशीघ्र सरपंच संघ का बैठक बुलाया जाएगा, जिसमें नए समस्त कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया जाएगा एवं सरपंच हित में निर्णय लिया जाएगा साथ ही साथ इस पूरे प्रक्रिया में छन्नू कश्यप के समर्थक आदि से अंत तक उनके सारी गतिविधि में सहभागी बने रहे।
उनके चयन पश्चात समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर, फूल माला पहनाकर ,रंग गुलाल लगाकर, मीठा बाटकर, छन्नू कश्यप का स्वागत किया। उन्होंने सरपंचों के अधिकार की लड़ाई में सभी सरपंचों को साथ देने की बात कही नवनिर्वाचित सरपंच छन्नू कश्यप को पंडरिया विधायक महोदया माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। पूरे कार्यक्रम शांतिमय वातावरण में संपन्न हुआ साथ ही साथ सैनिटाइजर एवं मास्क का भी प्रयोग करते रहे इस चुनाव को लेकर छन्नू कश्यप के समर्थक गण काफी खुश नजर आए। उन्हें 105 सरपंचो ने प्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया , जिनमे से जलेश्वर चंद्राकर पेंड्री कला, ललिता धुर्वे भरेवा पूरन, जानकी चंद्रवंशी डोंगरिया, रफीक बेग दामापुर, कुलेश्वर चन्द्राकर प्रनखैरा, दिनेश राजपूत बहबलिया, नीरा साहू अतरिया, ललितराम धृतलहरे खैरवार, कुमारी यादव प्रतापपुर, मुकेश ध्रुवे मोहतरा, इंदिरा कोठारी कुई, गिरीश चन्द्राकर खरहट्टा,जेठू निर्मलकर छितापार कला,प्रियंका निर्मलकर खम्हरिया आदि सभी सरपंचो ने अपना समर्थन देकर सर्व सम्मत्ति से छन्नू कश्यप को पंडरिया जनपद से सरपंच संघ का अध्यक्ष चयनित किया।।

Related Articles

Back to top button