छत्तीसगढ़

नवागढ़: CMO के संग पराई महिला, लोगो ने किया सरकारी बंगले का घेराव

नवागढ़: CMO के संग पराई महिला, लोगो ने किया सरकारी बंगले का घेराव

सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत cmo के सरकारी आवास के सामने वहां के रहवासी इस समय प्रदर्शन के मूड हो-हल्ला कर रहे हैं। सीएमओ यमन देवांगन कथित रूप से

 

 

 

शाम को नशे की हालत में घर लौटते हैं। लेकिन आज के बखेड़े की वजह केवल उनकी नशे की आदत भर नहीं है। आज cmo न सिर्फ नशे की हालत में लौटे, बल्कि आरोप तो ये भी है कि उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की है। आरोप सिर्फ मारपीट का भी नहीं है, बल्कि किसी महिला को सरकारी आवास में अवैधानिक तरीके से लाने का चारित्रिक लांछन भी उनके ऊपर लगाया जा रहा है।

 


सीएमओ यमन देवांगन के सरकारी बंगले का स्थानीय निवासियों ने घेराव कर दिया है। बंगले के बाहर मौजूद भीड़ बेहद आक्रोशित हैं और सीएमओ को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। दरअसल स्थानीय निवासियों का आरोप हैं कि CMO किसी महिला को लेकर अपने सरकारी बंगले में गए हैं
मोहल्ले वालों का कहना है कि सीएमओ अक्सर ही किसी न किसी महिला को लेकर रात में अपने बंगले ले जाता है। स्थानीय निवासियों के आक्रोशित होने और बंगले का घेराव करने की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और सभी को शांत करने समझाइस दी जा रही है।घटनास्थल के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी में मिली है कि रात साढ़े 11 बजे तक ग्रामीणों का हो-हल्ला सीईओ के सरकारी आवास के सामने जारी है। जहां तक मारपीट की बात आई है, पुलिस ने इस संबंध में भी अपनी जांच पूरी नहीं की है। चर्चा ऐसी भी है कि मारपीट cmo यमन देवांगन ने नहीं, उनके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों ने की है। बहरहाल मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन वह भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी है। अभी तक किसी के भी खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने अथवा गिरफ्तारी संबंधी कोई सूचना नहीं है। पुलिस हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप कलिंग मो 9098647395

Related Articles

Back to top button