छत्तीसगढ़

जिले में अब तक सात लाख पौधों का रोपण- कलेक्टर,जांजगीर

जिले में अब तक सात लाख पौधों का रोपण- कलेक्टर,जांजगीर
अजय शर्मा की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि जिले में इस मानसून सत्र में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 7 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी वर्ष के लिए 50 लाख पौधों की नर्सरी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी कार्यवाही अक्टूबर माह से प्रारंभ हो जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य श्री राजकुमार साहू, सारागांव नगर पंचायत की अध्यक्ष श्री राम किशोर सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्री सूरज महंत, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री मनहरण राठौर, श्री गुलजार सिंह सहित त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117

Related Articles

Back to top button