खास खबर

पुन्नू मोहले एक्ससीडेंट में घायल

मुंगेली से कान्हा जायसवाल की खबर

पुन्नूलाल मोहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी….जीत का आशीर्वाद लेने जा रहे थे मंदिर, पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर….गंभीर स्थिति में अपोलो में भर्ती

छत्तीसगढ़ के सीनियर मंत्री पुन्नूलाल मोहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। घटना मुंगेली कके जरौंधा स्थित खमरिया गांव की बताई जा रही है। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मंत्री पुन्नूलाल मोहले खमरिया गांव में स्थित एक आदिकाल मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की और फिर गाड़ी से उतरकर जैसे ही मुड़कर मंदिर की तरफ जाने लगे पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार इनोवा ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहले की सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई है, वहीं उनकी पसली और पैर में भी गंभीर चोट आई है। गंभीर स्थिति में मोहले को बिलासपुर के अपोलो में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया है। डॉक्टर 24 घण्टे बाद ही कुछ बता सकने की बात कह रहे है।

Related Articles

Back to top button