छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर एक के विकास कार्य के लिए विधायक देवेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने सेक्टर-1 में 9 लाख 32 हजार की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक ने सेक्टर-1 बी मार्केट स्थित शिव मंदिर के समीप 2 लाख 50 हजार की लागत से मंच संधारण कार्य और 2 लाख 54 हजार से शौचालय निर्माण का भूमिपूजन किया। जोन-5 के आयुक्त महेन्द्र पाठक को प्रस्तावित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए! भूमिपूजन का दूसरा कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित अंबेडकर पार्क में हुआ। जहां विधायक यादव ने योगा भवन का संधारण और शौचालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी। इस मौके पर विधायक ने बृजजीवन राय को याद करते हुए कहा कि महापौर के रूप पहली बार उनके साथ इस उद्यान में आए थे। तब उन्होंने योगा भवन का मरम्मत कराने की मांग की थी। उनकी मांग के अनुसार 2 लाख 78 हजार की लागत से योगा भवन का मरम्मत कराया जाएगा। डेढ़ लाख की लागत से शौचालय भवन भी बनवाया जाएगा। विधायक ने वहीं पर समाज के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से चर्चा किया। इस मौके पर आशीष यादव, धन्नू मिश्रा, संजय टावरी, पवन अग्रवाल, जीपी तिवारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button