ब्रिटिश संसद में गूंजेगा जय जोहार, CM भूपेश बताएंगे अपनी सरकार का मॉडल
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार का मॉडल हिट हो गया है। जल्द ही ब्रिटिश संसद के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वाले मॉडल नरवा(नहर-नाले), गुस्र्वा(मवेशी), घुरवा(गोबर रखने का स्थान), बाड़ी(खेती का छोटा हाता) को दुनिया को समझाएंगे।
आदिवासियों और आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए किस तरह से जल, जंगल, जमीन को बचाने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है, उसे भी मुख्यमंत्री दुनिया को बताएंगे।
ब्रिटिश संसद ने मुख्यमंत्री बघेल को न्योता भेजा है। बघेल मई के अंतिम सप्ताह में ब्रिटेन जाएंगे। यह पहला मौका होगा, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ब्रिटिश संसद में यह बताएंगे कि किस तरह से प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर विकास मॉडल तैयार किया जा सकता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117