भिलाई नगर निगम के वार्डों का परिसीमन का अधिसूचना हुआ प्रकाशित

भिलाई। नगर निगम के 70 वार्डों का परिसीमन हो गया। राजपत्र में इसका प्रकाशन भी कर दिया गया। इस परिसीमन में हाऊसिंग बोर्ड को जहाँ तीन वार्डों में बाँटा गया है वहीं सिविक सेन्टर एक नया वार्ड बन गया है। नेहरू नगर भी अब तीन वार्डों में विभाजित रहेगा। स्मृति नगर, मॉडल टाऊन व नेहरू नगर अलग-अलग वार्ड होंगे। इसी प्रकार के हुडको के दो वार्डों का समावेश करते हुए एक वार्ड बनाया गया है। हॉस्पिटल सेक्टर के वार्ड में हुडको को जोड़ा गया है।
राजपत्र में प्रकाशित जानकारी के अनुसार कोहका को अब चार वार्डों में विभक्त किया गया है, हाऊसिंग बोर्ड तीन वार्डा में बाँटा गया। हाऊसिंग बोर्ड, घासीदास नगर, जवाहर नगर हाऊसिंग बोर्ड के वार्ड होंगे। रामनगर वार्ड को भी तीन वार्डों में विभक्त कर रामनगर मुक्तिधाम, प्रेमनगर व शास्त्रीनगर के नाम से नया वार्ड बनाया गया है।
सेक्टर 10 दो वार्डों में विभक्त किया गया है, सिविक सेन्टर नया वार्ड होगा, सेक्टर 6 पहले की तरह तीन वार्ड में विभक्त रहेगा, सेक्टर 1, 2, 4 व 5 भी पूर्व की तरह दो-दो वार्डों में बँटा रहेगा। नये परिसीमन के बाद वार्ड के नंबर बदल गये हैं। राजपत्र में प्रकाशित जानकारी के अनुसार वार्ड 1 जुनवानी, वार्ड 2 स्मृतिनगर, वार्ड 3 मॉडल टाऊन, वार्ड 4 नेहरू नगर, वार्ड 5 कोसानगर, वार्ड 6 प्रियदर्शिनी परिसर, वार्ड 7 राधिका नगर, वार्ड 8 कृष्णा नगर, वार्ड 9 राजिव नगर सुपेला, वार्ड 10 लक्ष्मीनगर, वार्ड 11 फरीदनगर कोहका, वार्ड 12 रानी अवंति बाई कोहका, वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका, वार्ड 14 शांतिनगर, वार्ड 15 अम्बेड़कर नगर कोहका, वार्ड 16 सुपेला, वार्ड 17 नेहरू भवन वार्ड, वार्ड 18 कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी, वार्ड 19 राजिव नगर कोहका, वार्ड 20 वैशाली नगर, वार्ड 21 कैलाशनगर कुरूद, वार्ड 22 कुरूद बस्ती, वार्ड 23 घासीदास नगर, वार्ड 24 हाऊसिंग बोर्ड, वार्ड 25 जवाहर नगर हाऊसिंग बोर्ड, वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम, वार्ड 27 शास्त्री नगर, वार्ड 28 प्रेम नगर, वार्ड 29 वृन्दानगर, वार्ड 30 प्रगतिनगर, वार्ड 31 मदर टेरेसा वार्ड, वार्ड 32 बैकुंठधाम सुंदर नगर, वार्ड 33 संतोषी पारा केम्प 2, वार्ड 34 वीर शिवाजी नगर, वार्ड 35 शारदा पारा, वार्ड 36 श्यामनगर, वार्ड 37 संत रविदास नगर, वार्ड 38 सोनिया गाँधी नगर, वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार, वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी, वार्ड 41 इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी, वार्ड 42 गौतम नगर खुर्सीपार, वार्ड 43 बाबूनगर खुर्सीपार, वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड, वार्ड 45 बालाजी नगर खुर्सीपार, वार्ड 46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार, वार्ड 47 राधाकृष्ण मंदिर न्यु खुर्सीपार, वार्ड 48 जोन 3 खुर्सीपार, वार्ड 49 सुभाष मार्केंट, वार्ड 50 शास्त्री नगर खुर्सीपार, वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर, वार्ड 52 सेक्टर 3, वार्ड 53 सेक्टर 1 उत्तर, वार्ड 54 सेक्टर 1 दक्षिण, वार्ड 55 सेक्टर 2 पूर्व, वार्ड 56 सेक्टर 2 पश्चिम, वार्ड 57 सेक्टर 4 पूर्व, वार्ड 58 सेक्टर 4 पश्चिम, वार्ड 59 सेक्टर 5 पूर्व, वार्ड 60 सेक्टर 5 पश्चिम, वार्ड 61 सेक्टर 6 पूर्व, वार्ड 62 सेक्टर 6 मध्य, वार्ड 63 सेक्टर 6 पश्चिम, वार्ड 64 सिविक सेन्टर सेक्टर 10, वार्ड 65 सेक्टर 10, वार्ड 66 सेक्टर 7 पूर्व, वार्ड 67 सेक्टर 7 पश्चिम, वार्ड 68 सेक्टर 8, वार्ड 69 सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर एवं वार्ड 70 शहीद कौशल यादव वार्ड के साथ ही राजपत्र में वार्डों की चतुर्सीमा का भी विवरण प्रस्तुत किया गया है।