Uncategorized

एंटी क्राइम चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने भक्ति गीतों की सीडी जारी की

एंटी क्राइम चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने भक्ति गीतों की सीडी जारी की

बिशनाह (जम्मू)

एनजीओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने आज सीडी मां का जागरण शूरू हो गया ’और कारक कल काली माँ की’ के दो भक्ति गीतों वाली सीडी को एक समारोह में आज यहां जारी किया।

थर्ड आई एंटी क्राइम टीम एनजीओ के अध्यक्ष शाम लाल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

पहला भक्ति गीत जम्मू के प्रसिद्ध गायक सुशील इशान द्वारा गाया गया है । गीत के शीर्षक है, कुमार गौरव द्वारा संगीतबद्ध ‘माँ का जागरण शूरु हो गया’ संगीत, सारंगा बटलबी के बोल, और दूसरी गद्य ‘कारक काली माँ की’ संगीत कुमार गौरव, लेखक सरंगा बटालबी, वीडियो निर्देशक और संपादक सोनू तनेजा द्वारा।

चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने नवीन पाल का धन्यवाद दिया और वीडियो गीतों में युवा कलाकार की भूमिका की सराहना की |

 

इन भक्ति गीतों को यूट्यूब चैनल पर अपना शीर्षक और गायक का नाम लिखकर देखा जा सकता है।

इस अवसर पर एमसी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता भी उपस्थित थे।

गुप्ता के साथ संसार चंद,राजेश कुमार, तुषार डिगरा और अन्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button