छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ आज 20वे दिन भी आम आदमी पार्टी का अनसन जारी

22/07/2020 आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

आज 20वे दिन भी आम आदमी पार्टी का अनसन जारी

*दिवंगत हरदेव सिन्हा के परिवार को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे भुपेश सरकार -तेजेन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष आप यूथ विंग*

*आमरण अनशन के 20 वे दिन रायपुर जिला में लगा लॉक डॉउन फिर भी अनसन अनवरत जारी*

कोरोना महामारी के चलते आज से रायपुर सहित अन्य जिलों पर भी सम्पूर्ण लॉक डॉउन लगने के बाद भी आम आदमी पार्टी अपनी मांगों को लेकर लगातार बीसवें दिन भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय रायपुर सहित सभी जगहों पर आमरण अनशन पर है आम आदमी पार्टी बेरोजगरो की लड़ाई में डटी रहेगी ।

अनसन की बागडोर सम्हाल रहे पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने भुपेश सरकार को धमतरी जिले के उस बेरोजगार हरदेव सिंन्हा की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल किया कि क्या भुपेश जी चाहते है जिस प्रकार हरदेव सिन्हा ने आत्मदाह करने जैसा कदम उठाया प्रदेश के बेरोजगार भी ऐसा कदम उठाए?? अगर सरकार प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए गम्भीर है तो क्यों देर कर रहे है ?? उन्होंने कहा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त भुपेश सरकार यदि प्रदेश के युवा बेरोजगरो के प्रति गंभीरता नही दिखाए तो अगली बार आपके वो विधायक भी नही बचेंगे जिन्हें आज रोजगार देने में मस्त है।

उत्तम जयसवाल ने बताया हमारा ये अनसन लगातार चलता रहेगा साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में बेरोजगार युवक युवतियों को इस अनसन में शामिल कर जारी रखेंगे

आज के इस आमरण अनसन पर अज़ीम खान जिला मीडिया प्रभारी सन्त राम सलाम लक्ष्मण सेन प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग शिव पोटाई उमेश पोटाई उपस्थित रहे।

अज़ीम खान
मीडिया प्रभारी रायपुर
आम आदमी पार्टी छत्तीसगड

Related Articles

Back to top button