भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन ठाकुर सहित पदाधिकारियों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं में 91% पाने वाली छात्रा को किया सम्मानित
रविशंकर कैवर्त
जिला — गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़
भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन ठाकुर सहित पदाधिकारियों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं में 91% पाने वाली छात्रा को किया सम्मानित
मरवाही – सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 91% अंको के साथ उत्तीर्ण होने वाली मरवाही विकासखण्ड के ग्राम परासी की श्रेया दीक्षित को भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल मरवाही अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री राकेश सिंह, जनपद सदस्य एवं मरवाही उत्तर मंडल महामंत्री आयुष मिश्रा, युवा नेता मुकेश सिंह दीक्षित एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मरवाही के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रसेन पाटस्कर द्वारा प्रतिभावान छात्रा को भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं बधाई देकर व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी गयी।
मंडल अध्यक्ष किशन ठाकुर ने श्रेया दीक्षित को बधाई देते हुए कहा कि श्रेया ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 91% लाकर अपने माता-पिता एवं घर परिवार के साथ-साथ पूरे गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले का नाम रोशन किया है, जिससे हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं ।
वही कुमारी श्रेया सिंह दीक्षित की बात करें तो वह शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रही है, वह हमेशा अपने क्लास में प्रथम स्थान पर आती रही है और सीबीएससी बोर्ड कक्षा दसवीं में भी स्कूल में प्रथम स्थान में उत्तीर्ण हुई हैं, समाचार संवाददाताओं ने जब श्रेया दीक्षित से बात की तो उन्होंने भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की।