Uncategorized

लोग कहते है बदलता है जमाना सब को, छात्र वो हैं जो जमाने को बदल देते हैं: सुमित पटवा

रविशंकर कैवर्त
जिला — गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़

कहते है बदलता है जमाना सब को, छात्र वो हैं जो जमाने को बदल देते हैं: सुमित पटवा

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मरवाही के नगर सहमन्त्री ने समाज में परिवर्तन लाने के लिए कही उक्त बातें – मैं सुमित पटवा युवा समाजसेवी व ABVP मरवाही के नगर सह मंत्री होने के नाते मेरा दायित्व औऱ भी बढ़ जाता है । मेरा दायित्व ऐसे छात्रों का चरित्र निर्माण एवम विकास करना है जो पूर्ण रूप से शिक्षित हो। छात्र ऐसे हो जो हर चुनौतियों का सामना करने वाले,देश प्रेमी,निःस्वार्थी, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत तथा समाजसेवी हो। सुमित ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मानना है की छात्र आज का नही बल्कि अभी का नागरिक है। इसलिए उनको संवारना ही मेरे जीवन का दायित्व है। युवा समाज के अंदर कई बंधनों से बंधा है, इसलिए उसे हमेशा गतिशील रहना चाहिए। आज का युग डिजिटल का युग है। इसके कारण छात्रों का विकास होना सम्भव है…
लोग कहते है बदलता है जमाना सब को●
छात्र वो हैं जो जमाने को बदल देते हैं

Related Articles

Back to top button