मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- नवविवाहिता आरती यादव की मौत के 48 घंटे बाद मां और भाई ने उसके मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है। बल्कि उसे जलाकर मार दिया गया। पुलिस थाना पलारी में आरती की मौत के बाद बयान देने पहुंचे मायके वालों ने एक स्वर में कहा कि आरती बहुत ही हिम्मत वाली लड़की थी वे हमेशा घर पर ये बात बोलती रही कि कितना भी दुख उनको ससुराल में मिले मगर वो कभी आत्महत्या नहीं करेगी।
ग्राम सेमरिया निवासी 22 साल की नवविवाहिता आरती यादव पति योगेंद्र यादव का मिट्टी तेल से लगी आग के कारण मौत हो गई। जिस पर पुलिस में बयान देने गई मां कुमारी बाई यादव (50) ने कहा कि उसकी बेटी की शादी दो साल पहले अपने हैसियत के अनुसार ग्राम सेमरिया निवासी योगेंद्र के साथ किया। मगर शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति ने उसको नापसंद होने की बात कहकर टार्चर करने लगा। दमाद बेटी के सांवलेपन और उससे ऊँचाई में बड़ी होने के कारण हमेशा आरती को टार्चर करता था। दो साल के वैवाहिक जीवन में आठ बार मायके में आकर बैठी और हर बार लोगों ने बेटी को ही समझाकर ससुराल भेजा। घटना के एक सप्ताह पूर्व पांच गांव के समाज प्रमुख मायके में आकर समझाया जिससे वह पुनः बेटी को ससुराल भेज दिया और वहां से वो जिंदा नहीं आई उसकी मौत की खबर आ गई। उन्होंने कहा कि जब घटना घटी तो किचन में आग लगाने का बयान उसके पति के द्वारा दिया जा रहा है जो खुद अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है। अगर किचन में मिट्टी तेल डालकर आग लगाई तो किचन में कुछ जला क्यों नहीं, मिट्टी तेल वहां गिरा क्यों नहीं, घटना के वक्त दमाद बाहर होने की बात कहता फिर आग बुझाने की बात कह रहा है। अगर वो बाहर था तो आग कैसे बुझा रहा था। अगर आग बुझाते तो खुद भी जलते, मगर दमाद ने बरामदे में जल रही बेटी को खुद सामने खड़े आराम से जलकर मरते हुए देखा। इससे यह साबित होता है कि उसको उनके ससुराल वाले खुद आग लगाकर जलाए और कोई बुझा न दे इसलिए खड़े रहे। अगर आरती की मदद की गई होती तो आज वो जिंदा होती। वहीं मृतिका के भाई भीखम यादव, मौसा रोशन,जीजा रामलाल यादव ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही आरती को उसका पति योगेंद्र पसंद नहीं करता था, उसको अपने से बड़ी होने और सुंदर नहीं होने का ताना देकर विवाद करता और मारपीट करता रहा। इस बीच मे विवाद को देख तलाक दिलाने तक कि बात हो चुकी थी। मगर समाज के प्रमुखों ने हर बार सुलह कराकर उसे ससुराल भेजा और उसका पति अपने रास्ते का काटे को हमेशा के लिए हटाने की योजना बना पत्नी को प्लानिंग के तहत ही आग लगा कर मार दिया और मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रहा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117