छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि 25 जुलाई,आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर शासकीय और अशासकीय स्कूल कॉलेज, सस्था एवं अन्य उपलब्ध खेल अधोसंरचना का उपयोग पूर्व चौम्पियन खिलाडी प्रशिक्षक द्वारा इन प्रस्तावित खेलो इण्डिया केन्द्र के लिए किया जा सकता हैं। अशासकीय/अशासकीय संस्था/कॉलेज पूर्व चौम्पियन खिलाडी द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 25 जुलाई तक कार्यालय खेल एंव युवा कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्ेचवतजेंनजीवतपजलवपिदकपंण्दपबण्पद खेल अधिकारी श्री अशोक उसेंडी 94242 96800, समन्वयक श्री बालाजी राजू 89195-86504 सहायक श्री डिकेश्वर कुमार साहू 97554-15443 से संपर्क कर सकते हैं