Uncategorized
संविदा पदों पर भर्ती हेतु 25 जुलाई को होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

संविदा पदों पर भर्ती हेतु 25 जुलाई को होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
नारायणपुर 21 जुलाई 2020 – जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपताकालीन स्थिति से निपटने के लिए माईक्रोबायोलॉजिस्ट, स्टाफ नर्स, लेब टेक्नीशीयन, लैब अटेंडेंट एवं स्वच्छताकर्मी के पद पर केवल 3 माह के लिए संविदा नियुक्ति हेतु 25 जुलाई को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर, जिला नारायणपुर में प्रातः 10.30 बजे से वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया है। अभ्यर्थी रिक्त पद, एकमुश्त मानदेय, शैक्षणिक योग्यता, भर्ती नियम एवं शर्ते, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर के सूचना पटल सहित जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयूडॉटनारा यणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन www.narayanpur.gov.in पर देख सकते है। समस्त अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान एवं समय पर ओरिजनल दस्तावेज सहित निर्धारित आवेदन प्रपत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं।