CORONA: कोंडागांव में कोरोना का कहर, एक ही दिन में सर्वाधिक 23 कोरोना पोसिटिव मरीजों कि पुष्टि

21jul, 2020/सबका संदेस ।
कोंडागांव। जिले में 21 जुलाई को सबसे बड़ा आंकड़ा कोविड 19 से संक्रमितों का देखने को मिला। एक ही दिन में 23 कोरोना पोसिटिव मरीजो की पुष्टि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कर दी है।
इन संक्रमितों में सबसे अधिक सीआरपीएफ के 10 जवानों सहित आईटीबीपी के 5 जवान, सीएएफ का 1 जवान और 7 अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। जिसमे की जिला मुख्यालय के सर्गीपाल से 1, सिविल लाइन से 1, बड़े राजपुर/विश्रामपुरी से 1, बालोंड से 1, बड़े बेन्द्री से 1 और 2 व्यक्ति जिले के ही अन्य जगहों से पाये गये है।
मेडिकल बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले में कोरोना के मरीजो की अब तक कि स्थिति में कुल 42 पोसिटिव केस पाये गए है, जिसमे से कुल 12 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है और एक्टिव मरीजो की संख्या आज की स्थिति में कुल 30 है।
http://sabkasandesh.com/archives/67551
http://sabkasandesh.com/archives/67562
http://sabkasandesh.com/archives/67557
http://sabkasandesh.com/archives/67554