Uncategorized

ग्राम पंचायतों में 22 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन

ग्राम पंचायतों में 22 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन
कांकेर – जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों मेंं 22 जुलाई को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 के तहत् व्यक्तिगत वन अधिकारी मान्यता पत्र और सामुदायिक एवं वन संसाधन हक अधिकार पत्रों का अनुमोदन कराया जाएगा। राशन कार्डधारी परिवारों जिनका आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उनके आधार कार्ड की जानकारी संकलित की जाएगी, साथ ही ग्राम पंचायत के समस्त राशनकार्ड धारियों के आधार कार्ड की छायाप्रति भी एकत्रित किया जाएगा। ऐसे राशनकार्ड धारी जो मृत हो चुके हैं या अन्य कारणों से दूसरे जगह पलायन कर चुके हैं उसका सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत के ऐसे सदस्य जिसका राशन कार्ड नहीं बना है, उसका नवीन राशन कार्ड बनाने तथा राशनकार्ड में यदि संशोधन कराना चाहते हैं तो उनका अनुमोदन भी किया जाएगा। ग्रामसभा में गौठानों में ‘‘गोधन न्याय योजना’’ के तहत् ग्राम गौठान समिति द्वारा गोबर खरीदी तथा स्वयं स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाए जाने पर चर्चा की जाएगी।
कलेक्टर के. एल. चौहान ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विशेष ग्रामसभा के आयोजन हेतु अपने स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया है, साथ ही संपन्न होने वाली विशेष ग्राम सभा की गतिविधियों का प्रतिवेदन 25 जुलाई के पूर्व जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button