Uncategorized

जनपद पंचायतों को बारह करोड़ बावन लाख पचयासी हजार रूपये स्वीकृत

जनपद पंचायतों को बारह करोड़ बावन लाख पचयासी हजार रूपये स्वीकृत
कांकेर जिले के त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के लिए 15वें वित्त आयोग हेतु इस वित्तीय वर्ष के लिए कांकेर जिले को मूल अनुदान का प्रथम किस्त 13 करोड़ 92 लाख 6 हजार रूपये का आबंटन प्राप्त हुआ है, जिसे जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर 5-5 प्रतिशत और ग्राम पंचायत स्तर पर 90 प्रतिशत के अनुपात में उनकी जनसंख्या के अनुसार जारी की गई है।
जनपद पंचायत अंतागढ़ के लिए 54 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 30 लाख 45 हजार 819 रूपये, भानुप्रतापपुर के 52 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 58 लाख 62 हजार 260 रूपये, चारामा के 64 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 76 लाख 79 हजार 42 रूपये स्वीकृत किये गये हैं इसी प्रकार दुगूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 17 लाख 47 हजार 597 रूपये, कांकेर के 64 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 76 लाख 30 हजार 987 रूपये, कोयलीबेड़ के 103 ग्राम पंचायतों के लिए 02 करोड़ 96 लाख 49 हजार 08 रूपये और नरहरपुर के 71 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 96 लाख 70 हजार 687 रूपये स्वीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button