मध्यप्रदेश

टूसा खांड(शासन) से बड़ी दुखत खबर आ रही है जादू टोना से युवक की गई जान गांव में मचा हड़कंप

सिंगरौली: टूसा खांड(शासन) से बड़ी दुखत खबर आ रही है जादू टोना से युवक की गई जान गांव में मचा हड़कंप

आपको बतादे की मृतक विजयमल शाह उम्र 45 वर्ष निवासी टुसाखाड़
के है जो की 15 तारिक अचानक तबियत खराब हो जाने से बैढ़न में मिश्रा पाली क्लिनिक में एडमिट कराया गया था जो तबियत सही न होने पर डॉक्टर बनारस के लिए रिफर कर दिया उसके मृतक को बनारस ले जाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गई, जो कि मृतक का दाह संस्कार 18/7/2020 को गांव के नदी के किनारे किया गया था। जो कि जादू टोना का सक था ही कि दाह संस्कार के तीसरे दिन चिता जहाँ पर जलाया गया था परिवार के लोग गए मृतक का हड्डी को लेने तभी देखा जाता है तो उस चिता के पास कोई ऐसा सबूत मिल रहा जो कभी चिता के पास जो हमारे पूर्वजों द्वारा नही किया गया है पर आज इस जगह पर नारियल अगरबत्ती जलाया तोड़ा गया है और गांजा की चोंगी सहित एक नीबू का चार टुकड़ा कर दिया गया है

जो कि। गांव के लोगो ने मिलकर उस गांजे को और नींबू को जिस पत्थर से नारियल तोड़ा गया उस पत्थर को सेम्पल के लिए भेज दिया गया आगे की रिपार्ट आने तक कुछ कहा नही जा सकता।

Related Articles

Back to top button