भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1155191 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल
विश्व में अब तक कुल 14348858 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 603691 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1155191 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल
28084 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 254185 (RTPCR .232627 + TrueNat – 16372 + Rapid Antigen Kit – 5186 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 5731 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 4114 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1588 मरीज सक्रिय हैं ।
• आज के नए 115 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 50, कोण्डागांव से 23, बिलासपुर से 08, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व नारायणपुर से 05-05, कांकेर से 04, दंतेवाड़ा व जांजगीर-चांपा से 03-03 बीजापुर, दुर्ग व बलरामपुर से 02-02, बस्तर, सुकमा व सरगुजा से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• विगत रात्रि के नए 18 (रायपुर से 12 व बिलासपुर से 06) कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।
आज 72 वर्षीय एक महिला रिंग रोड भांठागांव, रायपुर निवासी जो कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में 20.07.2020 को प्रातः भर्ती हुई थी उनकी देर रात को मृत्यु हो गई। महिला उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज तथा पूर्व में टी.बी. से पीडित थी जिसका नियमित उपचार नहीं कराया जा रहा था। उक्त महिला के कोविड सैम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट आज प्राप्त हुई।