छत्तीसगढ़

भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन केसरवानी ने दिया इस्तीफा, कई कार्यकर्ताओं का मिला समर्थन

गणेश प्रसाद यादव
जिला — गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़

नांाांांााांाांांााांाांांााांाांांाांाांांााांाांांााांाांांा

भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन केसरवानी ने दिया इस्तीफा,
कई कार्यकर्ताओं का मिला समर्थन

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही –
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक ओर जहाँ छत्तीसगढ़ के नए जिले गौ.पें.म में जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने इस्तीफा दे दिया हैं,
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजयुमों छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, भाजयुमों के पेन्ड्रा मंडल अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेन्ड्रा छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पेन्ड्रा निवासी पवन केसरवानी ने भाजपा संगठन में अपने पद एवं दायित्वों के साथ-साथ संगठन के प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से भी पूर्णरुप से इस्तीफा दे दिया हैं ,
बताया जा रहा हैं कि वह गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही क्षेत्र में युवाओं के अच्छे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी हैं,
वो हमेशा से ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नीतियों पर चलने वाले छवि के व्यक्ति हैं, वो हमेशा से ही बातें कम एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने में ही विश्वास रखते है, उनके इसी गुण के कारण उनको युवा एवं वरिष्ठ वर्ग कार्यकर्ताओं के अति सम्मानीय युवा नेता हैं,

पवन केसरवानी हमेशा से ही गरीब युवा एवं पिछड़े हुए कार्यकर्ताओं के अधिकारों एवं सम्मानों के लिए संघर्ष करते आए हैं , लेकिन भाजपा संगठन द्वारा उनके कार्यों एवं संघर्षों को अनदेखा किया गया एवं उनके कार्यों के अनुरुप उन्हें सम्मान एवं दायित्व नहीं दिया गया ,

किन्हीं कारणवश उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपने दायित्वों एवं
सदस्यता से पूर्ण रुप से इस्तीफा दे दिया हैं, जिस कारण बहुत से युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता वर्ग में निराशा का माहौल है,

उनके इस निर्णय को कई युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने सही एवं जायज ठहराया है एवं उनको पूर्ण रुप से समर्थन भी दिया है ,

*कुछ दिनों पूर्व ही पवन केसरवानी ने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से कहा था कि – “कार्यकर्त्ताओं का सम्मान करना पड़ेगा, कोई बैकडोर से नहीं आएगा वोट माँगने”*

*युवानेता रविशंकर ने कहा कि – बड़े भैया पवन केसरवानी जी ने जो निर्णय लिया है, वो अति सम्मानजनक है, वो हमेशा से ही युवा, गरीब एवं जमीनी कार्यकर्त्ताओं के अधिकारों एवं सम्मानों के लिए संघर्षरत रहते है,

*लेकिन भाजपा संगठन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा एक अच्छे कार्यकर्त्ता एवं उसके कार्यों को कोई तवज्जों नहीं दी जाती बल्कि यहाँ चापलूस कार्यकर्त्ताओं को ही मान सम्मान एवं उच्च पद दायित्व दिया जाता है और उन्होंने यह भी कहा कि -*

*”मैं और मेरे सहयोगी कार्यकर्त्ता साथी पूर्णरुप से तन-मन-धन से पवन केसरवानी का समर्थन करते हैं, और कर्मठ युवा, गरीब एवं पिछड़े हुए जमीनी कार्यकर्त्ताओं के अधिकारों एवं सम्मानों के लिए सदैव संघर्ष करते रहेंगे “*

Related Articles

Back to top button