शासन सख्तः चकबंदी लेखपाल भर्ती के विज्ञापन में गड़बड़ी, आयुक्त शारदा सिंह निलंबित

सबका संदेस न्यूज़- छत्तीसगढ़ चकबंदी लेखपाल भर्ती के विज्ञापन में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को नजरअंदाज करने पर प्रदेश सरकार ने चकबंदी आयुक्त शारदा सिंह को निलंबित कर दिया है। शारदा को राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले दिनों चकबंदी लेखपाल के 1364 पदों की भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इनमें 1002 पद अनारक्षित तथा 362 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए थे। पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी पद का प्रावधान नहीं किया गया था।
जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भर्ती विज्ञापन को निरस्त कर जांच के आदेश दिए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चकबंदी आयुक्त के स्तर से आयोग को जो भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) भेजा गया, उसी में यह गड़बड़ी हुई थी। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए शारदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117