छत्तीसगढ़

बेमेतरा पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर छत्तीसगढ़

बेमेतरा पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर
थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर – एमपी के 27 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 01 लाख 63 हजार दो सौ रूपये के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग कुमार पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 19 व 20.07.2020 को रात्रि में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि थाना नवागढ ग्राम धौराभाठ खुर्द एवं थाना दाढी ग्राम गांगपुर में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचना पर तत्काल थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग – अलग दोनो जगह मौके पर पहुच कर घेराबंदी करते हुए आरोपियो को पकडा गया। जिसमें थाना नवागढ में आरोपी संतोष खाण्डे पिता मंगल खाण्डे उम्र 33 साल साकिन धौराभाठा खुर्द थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से एमपी का 13 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 650 पौवा (117000ml) कीमती 78,000/- रूपये को जप्त किया गया। तथा थाना दाढी में आरोपी 1. मोहन कुर्रे पिता घसीयाराम कुर्रे उम्र 38 साल साकिन गांगपुर थाना नवागढ 2. पुष्पराज ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 34 साल साकिन नवागांव कला छिरहा थाना दाढी जिला बेमेतरा के कब्जे से 14 पेटी व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कुल 710 पौवा (127,800ml) कीमती 85,200/- रूपये जप्त किया गया। उपरोक्त तीन आरोपियो के कब्जे से एमपी का 27 पेटी व 10 पौवा कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब (244,800ml) कुल जुमला 163,200/- रूपये (एक लाख 63 हजार दो सौ रूपये) को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग कुमार पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, थाना दाढी प्रभारी उप. निरीक्षक आनंद कोमरा, सउनि जगमोहन कुंजाम, सउनि तुलाराम देशमुख, सउनि भानु पटेल, प्र. आर. सुरेश ठाकुर, प्र. आर. सुशील वैष्णव, आर. पूना सिंह, आर. विनोद सिंह, आर. रवि चंद्रवंशी, आर. राज आडिल, आर. चुरावन पाल, आर. हीरालाल साहू, आर. संजय चंद्राकर, आर. हेम प्रसाद साहू, आर. छन्नु टंडन, आर. बालमुकुंद ठाकुर, आर. राजेन्द्र साहू, आर. विजय घृतलहरे, आर. कमलेश नवरत्न, आर. भुपेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें

Related Articles

Back to top button