अहिवारा विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम पंंचायत सेमरिया तथा गिरहोला में गोधन योजना का शुभारंभ

अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-
अहिवारा विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम पंंचायत सेमरिया तथा गिरहोला में आज दिनांक 20/07/2020 दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार हमारे मुख्या माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गौठान का शुरुआत हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के दिशा निर्देश व ब्लॉक कांग्रेस कमिटी मुरमुंदा के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत कपसदा मे हेमंत साहू महासचिव युवा कांग्रेस अहिवारा विधानसभा क्षेत्र उपस्थित हुए इस अवसर पर हरियाली उत्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागर हलधर भगवान के पूजा के साथ ही विद्यालय परिसर और गौठान में विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण कर वृक्षों का संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच भोजप्रताप ध्रुव,पंचायत सचिव सनत यादव,दीपक मानिकपुरी(छाया जनपद सदस्य),पंच दिवेश यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष निर्मल,चेतन साहू, हरेली उत्सव समिति के अध्यक्ष नोहरदास मानिकपुरी,सचिव बलदाऊ साहू,वोमेश,भूपेंद्र,मुकेश,इश्वरी सभी सदस्य व आम ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विश्व में व्याप्त महामारी कोरोनावायरस के चलते पिछले वर्षों के भांति इस वर्ष विभिन्न प्रकार के ग्रामीण आंचलों के खेल कूद का आयोजन नहीं हो पाया जिससे आम ग्रामीण जनों में हरेली तिहार के उत्साह में कमी दिखाई दिया ।