छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
टेनिस प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा 15 मार्च को संध्या 5 बजे, इंडोर हॉल, सिविक सेंटर, भिलाई में एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु बीएसपपी टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
चयनित टीम टाटा स्टील, जमशेदपुर द्वारा 28 से 30 मार्च, 2019 तक आयोजित एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेगी।
संयंत्र के इच्छुक कार्मिक खिलाड़ी/वार्ड/भिलाई परिधीय क्षेत्र के युवा प्रतिभागी 15 मार्च को संध्या 05.00 बजे से पूर्व इंडोर हॉल, सिविक सेंटर, भिलाई में चयनकर्ताओं सर्वश्री एस के शुक्ला एवं डॉ एस के वाहने के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।