छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्लेट मिल में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में गत 11 मार्च से  सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 11 मार्च को महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ  सुरेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि सुरक्षा ध्वजारोहण कर प्लेट मिल के मुख्य द्वार पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ संयंत्र की सुरक्षा कैसे करनी है इस संबंध में सभी को जागरूक करना है। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्लेट मिल के महाप्रबंधक एम एम गद्रे ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की निरंतरता में प्लेट मिल के विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस के वर्मा ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके अलावा उन्होंंने सुरक्षा सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों  के बारे में सभी को अवगत कराया और सभी कार्मिकों व अधिकारियों सेे अपील की कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेवें।

Related Articles

Back to top button