छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर गौठान परिसर में किया गया वृक्षारोपण

गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर गौठान परिसर में किया गया वृक्षारोपण

विधायक द्वय श्री मोहन मरकाम, श्री चंदन कश्यप और कलेक्टर ने किया पौधरोपण

नारायणपुर, 20 जुलाई 2020-गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर आज गौठान परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री मोहन मरकाम, विधायक श्री चन्दन कश्यप, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियांे ने परिसर में पौधे लगाये। विधायक श्री मोहन मरकाम एवं श्री चंदन कश्यप ने आम का पौधा लगाया। वहीं कलेक्टर श्री सिंह ने करंज का पौधा लगाया। सभी अतिथियों ने लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखते हुए देखभाल की जिम्मेदारी लेने के साथ समय-समय पर देखरेख करने की बात कही।

विधायकों ने गौठान परिसर का अवलोकन किया और गौठान परिसर में आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी सहित कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, वनमंडलाधिकारी श्री डीकेएस चौहान, एसडीमए श्री दिनेश कुमार नाग, उपसंचालक कृषि श्री बघेल के अलावा जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, सांसद प्रतिनिधी श्री अजय देशमुख, संरपंच श्री जगनूराम नाग के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button