छत्तीसगढ़

विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत किया जा रहा है

राजा ध्रुव जगदलपुर –

राज्य सरकार की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना का आज जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र का शुरुआत विधायक व संसदीय सचिव नगरीय निकाय रेखचन्द जैन और महापौर सफीरा साहू ने लालबाग स्थित एसएलआरएम सेंटर से विधिवत रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि आज पूरे
प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य गौमाता की संरक्षण व संवर्धन के लिए है साथ ही इससे गोबर खाद, रोजगार, गोठान व अन्य सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी, इससे पशुपालकों की आर्थिक मदद के साथ महिला समूह को रोजगार मिलेगा जिससे वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी, साथ सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा नही होगा, गोबर खाद से हमारे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने मे मदद मिलेगी। इस योजना का प्रदेश भर मे 2502 गोठानों मे शुरुआत हुआ है जिसमें 2300 ग्रामीण व 202 नगरीय निकाय में शुरू किया गया है।
महापौर सफीरा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गोघन न्याय योजना का आज से आगाज किया है यह देश का पहला राज्य है जो इस तरह की योजना की शुरूआत किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार । इस गोधन योजना का लाभ पशुपालकों के साथ महिला समूह को होगा साथ ही गोबर खरीदी से रोजगार के अवसर मिलेगा, साथ किसानों को जैविक खाद मिलेगा, जमीन की उर्वरा शक्ति बढेगी, इस योजना मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी, शहरों के सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा नहीं होगा, हमारे मुख्यमंत्री का नारा चार चिंहारी नरवा,धुरवा ,गरवा और बाडी से इस तरह प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है

Related Articles

Back to top button