खास खबरछत्तीसगढ़

ससंदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद एवं विधायक आशीष छाबड़ा ने रामपुर के गौठान से गोधन न्याय योजना का शुभांरभ किया -देखे वीडियो सहित

ससंदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद एवं विधायक आशीष छाबड़ा ने रामपुर के गौठान से गोधन न्याय योजना का शुभांरभ किया

https://youtu.be/cxCpO092bFs

प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ आज जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम रामपुर(भांड) गौठान से योजना की प्रभारी एवं संसदीय सचिव मान कुँवरसिंह निषाद जी एव बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी ने किया

https://youtu.be/CjW9uFpG6YA

बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है।

गौपालकों के हित में लिया गया यह निर्णय आने वाले समय में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के दिन इसकी शुरूआत की जा रही है,इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से एक ओर जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा एवं दूसरी ओर शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी

सबका संदेश 9425569117

Related Articles

Back to top button