नवानगर पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को किया गिरफ्तार।
नवानगर पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को किया गिरफ्तार।
अमलोरी कालोनी में लगातार कर रहे थे चोरी।
सिंगरौली) : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवानगर यू पी सिंह को बड़ी सफलता मिली जब 3 नाबालिक चोरो को किया गिरफ्तार।
थाना नवानगर क्षेत्र में एनसीएल अमलोरी कालोनी में लगातार हो रही चोरी से नवानगर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी यूपी सिंह को लगातार हो रही चोरियों में अंकुश लगाने एवं अपराधियो को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे कि थाना प्रभारी यू पी सिंह द्वारा अपने समस्त मुखबिरों का जाल अमलोरी कालोनी के आसपास केन्द्रित करते हुए सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु अपने टीम को निर्देशित किया गया था। आज दिनांक 20/07/2020 को कुछ छोटे बच्चे जो बोरियों में सामान लेकर जा रहे थे जिनसे पूंछतांछ की गई जो बोरियों में कबाड़ होना बताए किन्तु बोरियों की तलाशी लेने पर बोरियों में नए स्टील के बर्तन आदि सामान मिलने पर उन्हे थाना लाकर गंभीरता से पूंछतांछ की गई जो अमलोरी कालोनी में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा किया। जिनके कब्जे से पीतल, तांबा, फूल, स्टील के बर्तन एवं सोने चांदी के जेवरात व मिक्सर एवं साउण्ड बॉक्स आदि सामान बरामद कराया जिसकी कुल कीमत करीबन 100000 रूपए (एक लाख रूपए) से ऊपर है, को जप्त किया गया एवं 03 नाबालिक के विरूद्ध पुलिस थाना नवानगर, जिला-सिंगरौली (म.प्र.) में अपराध क्रमांक-167/19 धारा- 454, 380, अपराध क्रमांक-179/20 धारा – 454, 380, अपराध क्रमांक-180/20 धारा – 454, 380 भादवि कायम कर बालकों को अभिरक्षा में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
चोर गैंग के खुलासे से कालोनी वासियों ने राहत की सांस ली है।
*उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नवानगर यू पी सिंह के नेतृत्व में उनि सी के सिंह, सउनि नृपेन्द्र सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, प्र.आर. संजीत सिंह, प्र.आर. सुनील दुबे, प्र.आर. उत्तम सिंह, आर. अजीत सिंह, फूल सिंह, राजमणि मिश्रा, टुम्मन पन्द्रे, अनूप सिंह, कृष्णकुमार का सराहनीय योगदान रहा।*