भिलाई चैम्बर ने कलेक्टर से मिलकर कहा बाजार में रेडिमेड, कपड़ा, ज्वेलरी व शू काउंटर खोलने की भी मिले अनुमति

भिलाई। लॉकडाउन के दौरान बाजार में जरूरी सेवाओं से संबंधित दुकानों को ही अनुमति मिली हुई है। इससे अन्य व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई इकाई द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाजार में अन्य दुकानों को शुरू करने की अनुमति मांगी है। चैम्बर की ओर से गार्गी शंकर मिश्रा व अजय भसीन ने कलेक्टर अंकित आनंद से मुलाकार कर मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा है। गागीं शंकर मिश्रा व अजय भसीन ने कलेक्टर को दिए मांग पत्र में आवश्यक वस्तुओं के अलावा बाजार की अन्य दुकानें जैसे रेडीमेड, कपड़ा, ज्वेलरी, शू काउंटर आदि सभी दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है। भिलाई चैम्बर ने अपने ज्ञापन में सुझाव दिया खान पान के अलावा भी अन्य वस्तुओं की आवश्यकताएं सभी को रहती है। इसलिए जो दुकाने अभी तक बंद है उन सभी दुकानों को व्यापार वर्गीकरण (ट्रेड वाइस) सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान करे। गार्गी शंकर मिश्रा व अजय भसीन ने निवेदन किया कि शराब की दुकानें खोलने से व्यापारियों में एक आक्रोश का भाव आ रहा है। कृपया जल्द से जल्द व्यापार प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान करे। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि आज शाम तक कोरोना केसेस की रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो दुर्ग भिलाई के व्यापारियों के लिए व्यापार प्रारम्भ करने के अच्छे निर्देश जारी किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि शुक्रवार से दुर्ग भिलाई में सभी तरह के व्यापार खोलने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। चैम्बर की ओर से कलेक्टर से मिलने वालों में शंकर सचदेव, सुधाकर शुक्ला, कुलदीप सिंह लालवानी आदि उपस्थित रहे।