छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्टोर पारा की समस्याओं से अवगत हुए गृहमंत्री
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/grih-mantri-ka-doura.jpg)
भिलाई। रिसाली नगर निगम के वार्ड 38 स्टोर पारा पुरैना के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान एनएसयूआई ने उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग रखी। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संदर्भ में श्री साहू को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आदित्य झा, हर्ष निहाल, मुकेश छुरा, अपिन बाघ, आशीष महानंद, बिरजू छुरा, अरमान सीखा, आशीष झा, रोशन राम तथा सभी युवाओं का उत्साह वर्धन हेतु सिभू मिजरा एवं प्रदेश सचिव एनएसयूआई आदित्य नारंग उपस्थित थे।