छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कल सेक्टर पांच में महिला सम्मान समारोह का आयोजन

भिलाई। एक विश्वास संस्था द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन 15 मार्च को शाम 4 बजे संत विजय सभागार सेक्टर-5 मार्केट में संस्था की संयोजिका शिखा साहू के द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, अध्यक्षता तुलसी साहू, विशेष अतिथि डॉ. तीजन बाई, पद्मश्री शमशाद बेगम, फुलबासन बाई यादव, मुक्तेश्वरी बघेल, कमला साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, रमशीला साहू, रजनी रजक, प्रतिमा चंद्राकर, सुरेशा द्विवेदी, मोनिका पांडे व श्रुति यादव होंगी।