खास खबरछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत लूप में गोधन न्याय योजना का हुआ शुभारंभ



जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला/चिल्फ़ी
चिल्फ़ीघाटी (सबका संदेश)छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार आज दिनांक 20/07/2020 ग्राम पंचायत लूप के आश्रित ग्राम भोथी के गौठान में हरेली त्योहार मनाया गया और साथ ही गोधन न्याय योजना का भी शुभारंभ
गया जिसमें सर्प्रथम गाय कि पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और साथ ही गोबर खरीदी कर पशु पालक किसानों को गोबर विक्रय करने हेतु कार्ड वितरण किया गया और गोधन न्याय योजना के साथ साथ गौठान में पौधा रोपण भी किया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमति अमिता मरकाम जनपत अध्यक्ष बोड़ला ,श्री प्रभाती मरकाम जी मंडल अध्यक्ष रेगाखार कांग्रेस ,श्री पुसुरामजी बैगा प्रोजेक्ट अध्यक्ष , श्री प्रकाश अग्रवाल जी,श्री पप्पू जयसवाल जी ,गोतम जी , श्री सुकृत दास जी, ज़िला शिक्षा अधिकारी डी ओ सर ,श्री पनरिया सर ,श्री चेचाम सर ग्राम प्रमुख सुधसिंह जी पटेल लूप,इंजीनियर श्री पवन चंद्रवंशी जी,सरपंच उर्मिला जगदंबिका साहू, उपसरपंच दसरू सचिव पवन मरकाम ,पंच गोविंद धुर्वे, तिहारी , अमरवती रज्जू, धनुआ ,सोनारिन बलिराम,मानसिंह तिजिया अमर यादव, चक्रवर्ती अमरू, समारिन बिहारी एवं समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित थे

विज्ञापन एवं समाचार हेतु सम्पर्क करें
09111212085/09131305298

Related Articles

Back to top button