ब्रिटिश संसद में सीएम भूपेश बघेल का सम्मान हम सब के लिए गर्व की बात – मोहन मरकाम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव । विधायक मोहन मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पूछ परख अब देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है. बस्तर में टाटा संयंत्र लगाने अधिग्रहित स्थानीय आदिवासियों की जमीन लौटाने मामले में यूरोप की मीडिया की सराहना मिलने के बाद ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमंस एवं हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने सीएम भूपेश को सम्मनित करने का फैसला किया है ।
सीएम भूपेश बघेल जी इंग्लैंड के दोनों सदनों को संबोधित भी करेंगे। आमंत्रित करते हुए इस फैसले के साथ नरवा, गुरवा, घुरवा और बारी के कांसेप्ट को अमलीजामा पहनाने का बकायदा प्रशस्ति पत्र भी भेजा गया है । बता दें कि बस्तर में उद्योग के लिए अधिग्रहित जमीन करीब दशक भर बाद फिर आदिवासियों को लौटाया गया है. जिस फैसले का स्वागत करते हुए यूनाइटेड किंगडम के दोनों संसद ने सीएम को संसद को संबोधित करने का आग्रह किया है। निसन्देह केवल 60 दिनों में माननीय भुपेश बघेल जी जो कि स्वयम एक किसान के बेटे है किसान परिवार से है और किसानों की आवश्यकताओं को समझते है के द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों से पूरे छत्तीसगढ़ वासियो में उत्साह का माहौल है और आने वाले समय में भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में छ ग विकास के नए आयाम जरूर तय करेगा ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008